बिजनौर, अक्टूबर 22 -- नजीबाबाद रोड पर शास्त्री चौक के पास स्थित एक वर्कशॉप में दिवाली की रात को भीषण आग लग गई। अनुमान है कि आग दीपावली के पटाखों की चिंगारी से लगी होगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में करीब 15 लाख का सामान जलकर राख हो गया। शहर कोतवाली के मोहल्ला जुलाहान निवासी जहीरुद्दीन की शास्त्री चौक के पास नजीबाबाद रोड पर वर्कशॉप है। वर्कशॉप में कारों और ट्रैक्टरों की डेंटिंग-पेंटिंग का काम होता है। बताया जाता है कि दिवाली की रात को अचानक एक पटाखा वर्कशॉप में आ गिरा, जिससे आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरा वर्कशाप जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह, सीओ सिटी गौतम राय, कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी...