सहारनपुर, सितम्बर 21 -- दून वैली पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का स्कूली शिक्षा में उपयोग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने शिक्षकों को आधुनिक तकनीक से जोडऩे तथा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी व रोचक बनाने संबंधित जानकारी दी। देहरादून के रिसोर्स पर्सन संतोष कुमार एवं गर्वित दुग्गल ने शिक्षकों को समावेशी कक्षा संचालन की तकनीक, विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के साथ संवाद स्थापित करने की विधियां, सीखने की बाधाओं की पहचान तथा उनके समाधान की जानकारी दी। शिक्षकों को केस स्टडी, समूह चर्चा, गतिविधि आधारित प्रशिक्षण और रोल प्ले आदि अनुभव प्रदान किए गए। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने कहा कि एआई भविष्य की शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है। ऐसे प्रशिक्षण शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए आव...