सुल्तानपुर, जुलाई 18 -- भदैंया, संवाददाता। लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर लोहरामऊ ओवरब्रिज के निकट संचालित एक वर्कशॉप से करीब तीन लाख रूपये कीमती उपकरणों की चोरी की घटना सामने आई है। पीडि़त वर्कशॉप मालिक की तहरीर पर पुलिस ने घटना के एक माह बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को तहरीर देकर अनंत कुमार शुक्ला पुत्र गोकरन शुक्ला ने बताया कि लोहरामऊ के निकट एक आईटीआई के बगल वर्कशॉप चलाते हैं। बीते 1-2 जून को करीब तीन लाख रूपये कीमती पार्टस चोरी हो गया था। सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो उसमें एक व्यक्ति चोरी करते हुए दिखाई दिया। वह सामान लेकर उत्तर दिशा की तरफ बने बाउंड्री को तोडकर ले जाते हुए दिख रहा है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने एकमाह पूर्व हुई घटना की एफआईआर गुरूवार को दर्ज कर लिया। इसकी पुष्टि देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्रा ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...