एटा, सितम्बर 18 -- वर्कशॉप में काम कर रहे बाबू पर दो परिचालकों ने साथी संग मिलकर हमला कर दिया। हमले में बाबू बुरी तरह से घायल हो गए। एआरएम अपनी गाड़ी से घायल को कोतवाली नगर लेकर पहुंचे। घायल बाबू को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। मामले में बाबू ने परिचालक, संविदा परिचालक, एक अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी हैं। एआरएम ने कहा कि बाबू पर हमला करने वाले तीनों कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। हाथरस थाना सिकंद्राराऊ के गांव रतिभानपुर निवासी महावीर सिंह परिवहन निगम में बाबू के पद पर तैनात हैं। गुरुवार दोपहर को एआरएम नरेश चन्द्र गुप्ता के निर्देश पर बाबू वर्कशॉप में कर्मियों की सैलरी बनाने का कार्य कर रहे थे। आरोप है कि परिचालक विकास मिश्रा, संविदा परिचालक जितेन्द्र पाल सिंह, एक अन्य आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों लोगो...