गिरडीह, जनवरी 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक से संबद्ध) के अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने सीसीएल गिरिडीह स्थित रीजनल वर्कशॉप को बंद करने के प्रबंधन के निर्णय का विरोध किया है। ऋषिकेश ने कहा कि यह निर्णय गिरिडीह क्षेत्र के श्रमिकों और कोयला उद्योग के लिए अत्यंत हानिकारक है। यदि इसे वापस नहीं लिया गया तो संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि सीसीएल गिरिडीह वर्कशॉप की स्थापना सीसीएल की पहचान है और यहां पर पानी के पंप, विद्युत ट्रांसफॉर्मर सहित अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों का निर्माण एवं मरम्मत होती है, जो कि क्षेत्रीय उत्पादन को सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संघ ने आरोप लगाया कि प्रबंधन द्वारा इस महत्वपूर्ण निर्णय से पहले राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ से कोई राय या परामर्श नही...