बागपत, दिसम्बर 21 -- नगर की छपरौली रोड पर कार वर्कशाप के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान चोरी किया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी। नगर निवासी निशांत चौहान की नगर की छपरौली रोड पर कार की वर्कशाप है। देर रात चोरों ने वर्कशॉप के ताले तोड़कर मिस्त्रियों का सामान,गाडियों का सामान व अन्य सामान चोरी कर लिए। अगले दिन वर्कशाप पर पहुंचते ही घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...