धनबाद, नवम्बर 18 -- झरिया, प्रतिनिधि कुसंडा क्षेत्र के विश्वकर्मा परियोजना के वर्कशॉप का एस्बेस्टस तोड़कर रविवार की रात अपराधी छह बैट्री सहित अन्य समान चुराकर ले गए। चोरी गई बैट्री की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। विश्वकर्मा कोलियरी प्रबंधन ने सोमवार को घटना की लिखित शिकायत धनसार थाना में की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा परियोजना वर्क शॉप इन दिनों लोहा चोरों का सेफ जोन बन गया है। वर्क शॉप के पीछे टूटी दिवार से रोजाना चोरों का दल घुस कर चोरी की घटना की अंजाम देता है। कुछ कर्मी की मिली भगत से लोहा व स्क्रैप की चोरी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...