पीलीभीत, जून 20 -- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम भिखारीपुर निवासी दिलकश पुत्र मोहम्मद रिजवान ने डीएम और एसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमे कहा गया कि उसके मकान पर मई 2025 में अब्दुल आसिफ पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मोहल्ला नवादा कोतवाली बारादरी जिला बरेली आए। उसे और उसके गांव के अफरोज को मलेशिया में नौकरी लगवा देने की बात कही। इसके ऐवज में पांच लाख रुपये की मांग की। उपरोक्त दोनों लोगों ने आरोपी को चार लाख रुपये फोन पे के माध्यम से दे दिए। तीन जून 2025 को आरोपी ने उक्त दोनों लोगों को मलेशिया भेज दिया। वहां जाकर पता चला कि आरोपी ने उन लोगों को वर्कवीजा न देकर टूरिस्ट वीजा दिया है। इसके अलावा आरोपी के एजेंट ने दोनों लोगों से एक्सचेंज कराई गई 80 हजार रुपये की धनराशि छीन ली। आरोपी ने पासपोर्ट छीनने का भी प्रयास किया। किसी तरह वह दोनों लोग आठ जून को...