जमशेदपुर, मार्च 4 -- जमशेदपुर। वर्कर्स कॉलेज हाउसिंग सोसाइटी का चुनाव 16 मार्च को होगा। बायलॉज के अनुसार स्वीकृत कुल नौ पदों के विरुद्ध 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव के पद पर दो-दो प्रत्याशी हैं। इस प्रकार इन पदों पर सीधा मुकाबला है। 62 सदस्यीय इस सोसाइटी में सोमवार को नामांकन वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन का दिन था। हालांकि किसी ने नाम वापस नहीं लिया, इसलिए प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया। अध्यक्ष पद पर राजीव रंजन सिंह व रणविजय सिंह, उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र नाथ महतो व शांति भूषण पांडेय जबकि सचिव पद पर डीपी शुक्ला और नभचंद्र मिश्रा में सीधा मुकाबला है। कार्यकारिणी समिति सदस्य के छह पद पर सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...