जमशेदपुर, अक्टूबर 14 -- जमशेदपुर। वर्कर्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में जीएसीटी 2.0 पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपी मोहालिक के दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ। इसका संचालन अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिप्रा ने किया। उन्होंने जीएसटी के इतिहास से लेकर वर्तमान समय में जीएसटी 2.0 और उसके अर्थव्यवस्था तथा मध्यम वर्गीय परिवारों पर प्रभाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विभाग के सभी सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कई विद्यार्थियों ने अपना पीपीटी प्रेजेंटेशन और पेपर प्रस्तुत किया। इसमें फलक नाज, राज मरांडी, रिया कुमारी, खुशबू कुमारी, भारती कुमारी, तानिया कुमारी और प्रीति दास शामिल थे। संगोष्ठी का संचालन सेमेस्टर फिफ्थ की पूर्णिमा कुमारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन स...