जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- वर्कर्स कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच रैगिंग के दुष्परिणाम के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एंटी रैगिंग अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कॉलेज परिसर में सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करना था, ताकि विद्यार्थी बिना किसी भय या भेदभाव के शिक्षा प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रैगिंग किसी भी रूप में अस्वीकार्य है और यह न केवल संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि विद्यार्थियों के मानसिक विकास में भी बाधा डालती है। संचालन प्रो. अरविंद कुमार साहू ने किया। विशेष वक्ता के रूप में डॉ. आलोक कुमार चौबे ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रैगिंग केवल शारीरिक या मौखिक प्रताड़ना नहीं, बल्कि यह ...