गोरखपुर, मई 20 -- गोरखपुर। गीडा के सेक्टर 27 में वरुण बेवरेज लिमिटेड प्लांट में 20000 लीटर क्षमता के दुग्ध संग्रह केंद्र का उद्घाटन सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला के हाथों संपन्न हुआ। वरुण बेवरेजेस लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक एसएन भट्ट ने 200 से अधिक लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वरुण बेवरेजेस अपने सभी सहयोगियों को वित्तीय संवर्धन एवं ग्राहकों के लिए उच्च गुणवत्ता के उत्पाद प्रदान करने के लिए संकल्पित है। इस दौरान डॉ. पीएन भट्ट, डॉ. विश्वमित्र भट्ट, ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव, प्लांट हेड पंकज श्रीवास्तव, टेक्निकल हेड खुशहाल सिंह, कमर्शियल हेड अभिषेक अग्रवाल, एचआर हेड हिमांशु ठाकुर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...