लखनऊ, सितम्बर 23 -- आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित एलडीए की वरुण विहार योजना में 300 एकड़ में लॉजिस्टक पार्क व ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा। लगभग 800 एकड़ में पार्क, ग्रीन बेल्ट एवं गोल्फ कोर्स बनेंगे। 15 हजार से अधिक भूखण्ड सृजित होंगे। एलडीए ने योजना के लिए किसानों से जमीन जुटाना शुरू कर दिया है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को दोना गांव के किसानों को पारिजात सभागार में मुआवजे का डीडी सौंपा। संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि योजना के लिए किसानों से सहमति के आधार पर भूमि खरीदी जा रही है। दोना गांव के नसीम अहमद, कल्लू राम, श्रीराम और कल्लू खान ने अपनी लगभग 10 बीघा भूमि का बैनामा प्राधिकरण के पक्ष में किया है। इन सभी को एलडीए ऑफिस बुलाकर 6.9 करोड़ रुपये के डिमांड ड्राफ्ट दिए गए। एसडीएम विराग करवरिया ने बताया कि योजन...