नई दिल्ली, जनवरी 15 -- वरुण धवन जल्द ही बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं। उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीद है। फिल्म में उनके साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी भी हैं जिसे अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। बॉर्डर 2 का ट्रेलर गुरुवार यानी 15 जनवरी को रिलीज होने वाला है। ट्रेलर रिलीज से पहले बॉर्डर 2 की टीम साथ में आई और इस दौरान वरुण जिन्होंने फिल्म में कर्नल होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाया है, उन्होंने कहा कि ऐसा किरदार निभाना उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी है।दर्शकों के भरोसे वरुण ने छोड़ी फिल्म वरुण बोले, ट्रेलर आएगा कल और फिल्म 23 जनवरी को आएगी। दर्शक हमारे माई-बाप हैं, जो वो कहते हैं वो सरआखों पर। जनवरी 23 को वो डिसाइड करेंगे फिल्म की और मेरी किस्मत।बॉर्डर 2 के म्यूजिक और अनु मलिक को लेकर बोले वरुण ने आगे बॉर्डर 2 के म्यूजिक को लेकर बा...