नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं। फिल्म में वरुण के अलावा एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और सान्या मल्होत्रा अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म का गाना 'बिजुरिया' हाल ही में रिलीज कर दिया गया है और धूम मचा रहा है। इसी गाने पर वरुण धवन ने अपने डॉगी के साथ एक रील बनाई है जिसमें वह कहीं उसकी नजर उतारते दिख रहे हैं तो कहीं उसके साथ डांस करते दिख रहे हैं।कुत्ते को बताया बेस्ट डांस पार्टनर बिजुरिया सॉन्ग साल 1999 में आई एल्बम मौसम का गाना है जिसे सोनू निगम ने गाया था। अब वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म के लिए इसे रीमेक किया गया है। वरुण धवन ने इस रीमेक सॉन्ग पर अपने डॉगी के साथ रील बनाकर पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा, "सबसे बेस्ट डांस पार्टनर मिल गया है। ...