नई दिल्ली, जनवरी 27 -- बॉर्डर 2 एक्टर वरुण धवन एक वीडियो के चलते कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया था जिसमें वह मेट्रो में पुलअप्स करते दिख रहे थे। अब महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने वरुण के इस वीडियो पर वॉर्निंग जारी की है। साथ ही वरुण धवन का नाम लेते हुए लिखा है कि मुंबई मेट्रो में ये सब ट्राई ना करें। यह भी चेतावनी दी है कि मेट्रो में ऐसे स्टंट्स करने पर सजा हो सकती है।मेट्रो से बॉर्डर 2 देखने जा रहे थे वरुण वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2 बीती 23 जनवरी को रिलीज हुई है। प्रमोशन स्ट्रैटजी के तहत वरुण ने एक वीडियो बनाया जिसमें वह ट्रैफिक से बचने के लिए मेट्रो से फिल्म देखने जा रहे थे। वरुण ने अपने फैन्स से पूछा था कि गेस करें कि वह किस थिएटर जा रहे हैं। मेट्रो के अंदर वरुण लोगों से ब...