अमरोहा, अगस्त 21 -- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत की प्रांत कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में प्रांत संगठन मंत्री नरेंद्र शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को अगस्त-2025 के अंत तक अपने-अपने सदस्यता लक्ष्य को पूर्ण करने व जिला कार्यकारिणी का जल्द विस्तार करने का निर्देश दिया। प्रांत सह सचिव नरेंद्र त्यागी ने बताया कि संगठन के अमरोहा जिलाध्यक्ष चौधरी महाराज सिंह ने निजी कारणों से संगठन से इस्तीफा एक व्हाट्सएप ग्रुप पर उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया था लेकिन उसके बाद से न तो कोई बैठक बुलाई और न ही बैठक में सम्मिलित हुए। अपनी व्यक्तिगत परिस्थितियों के चलते वह निष्क्रिय चल रहे हैं। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने चौधरी महाराज सिंह के वाट्सएप ग्रुप पर भेजे गए इस्तीफे को स्वीकार किया। जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी वरुण त्रिवेदी को दिए जाने की घोषणा ...