नई दिल्ली, जनवरी 29 -- भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज में की। पहले दो मैचों में पांच विकेट निकालने वाले वरुण चक्रवर्ती ने तीसरे मैच में पांच विकेट निकाले। हालांकि, ये फाइफर टीम इंडिया के काम नहीं आया, क्योंकि राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अच्छी बात यह थी कि उनको प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया, लेकिन एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया है। वरुण चक्रवर्ती दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिनका दो बार फाइव विकेट हॉल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हार में आया है। इससे पहले भी वे ऐसी गेंदबाजी कर चुके हैं, लेकिन उस मैच में भी टीम को हार मिली थी। पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका ...