नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे किए। वरुण चक्रवर्ती ने धर्मशाला में डोनोवन फरेरा को आउट करके ये उपलब्धि हासिल की। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम मैचों में 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ा। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है। कुलदीप ने सिर्फ 30 मैचों में ये कारनामा करके दिखाया था। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर...