मेरठ, नवम्बर 12 -- रोहटा। रोहटा विकास खंड के पूठखास व रसूलपुर जाहिद गांव निवासी होनहार कबड्डी खिलाड़ियों ने यूपी प्रो कबड्डी लीग सीजन-2 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर गांव का ही नहीं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रसूलपुर जाहिद गांव के वरुण सिंधु और पूठ खास गांव के अनंत राणा का चयन दो अलग-अलग टीमों में हुआ है। खिलाड़ियों के चयन की खबर से दोनों गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश प्रो कबड्डी लीग सीजन-2 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई थी। इसमें रसूलपुर जाहिद के युवा कबड्डी खिलाड़ी वरुण सिंधु को काशी किंग्स ने 1 लाख 25 हजार रुपये में खरीदा। वहीं, पूठ खास के अनंत राणा को गंगा किंग्स ऑफ मिर्जापुर ने पचास हजार रुपये में खरीदा है। दोनों खिलाड़ी 25 दिसंबर से नोएडा स्टेडियम में शुरू हो रही लीग में अपने कौशल का ...