नई दिल्ली, जुलाई 14 -- टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन लंदन के लॉर्ड्स में इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे थे। उसी दौरान आईपीएल से उनके लिए एक गुड न्यूज सामने आई। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अगले सीजन में वे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, लेकिन एक टीम के साथ बतौर गेंदबाजी कोच नजर आएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2026 के सीजन से पहले वरुण आरोन को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वरुण आरोन को लेकर SRH ने ये घोषणा ठीक उस समय की, जब वे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे थे। 2016 के सीजन की आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर वरुण आरोन को लेकर जानकारी देते हुए कहा, "हमारे कोचिंग स्टाफ में एक जबरदस्त जुड़ाव हुआ है। वरुण आरोन का हमारे नए बॉलिंग कोच के रूप में स...