बरेली, जून 3 -- फॉलोअप - रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से नामित दो परीक्षक कराएंगे प्रैक्टिकल - फेल 96 मेडिकल छात्रों की पांच से सात जून तक होगी प्रयोगात्मक परीक्षा बरेली, मुख्य संवाददाता। वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के एमबीबीएस में फेल 96 छात्रों के प्रैक्टिकल पांच से सात जून तक होंगे। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने इसके लिए प्रति छात्र दस हजार रुपये का मेडिकल कॉलेज से जुर्माना वसूला है। प्रैक्टिकल के लिए यूनिवर्सिटी से दो परीक्षकों को नामित किया गया है। वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज बंथरा शाहजहांपुर में एमबीबीएस अंतिम वर्ष के 141 में से 96 छात्रों को जनरल मेडिसिन के प्रैक्टिकल में फेल कर दिया गया था। इस प्रकरण में दो आंतरिक परीक्षकों पर गड़बड़ी के चलते कार्रवाई हुई थी। इसके साथ ही रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने कॉलेज को भी दोषी माना था। यूनिवर्सिटी ने मेडि...