गंगापार, नवम्बर 6 -- वरुणा नदी के पवित्र तट पर आयोजित ऐतिहासिक वरुणा मेला में रात को आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। देर रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही। मेले में लगी चौकियों की भव्य सजावट और कलात्मक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। स्थानीय कलाकारों ने परंपरा और संस्कृति से ओतप्रोत सुंदर झांकियां प्रस्तुत कीं। हर चौकिया पर की गई कलाकारी ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। जैसे ही चौकियाँ मेले के मुख्य मार्ग से गुज़रीं, पूरा क्षेत्र जयकारों और भक्ति संगीत से गूंज उठा। श्रद्धालु देर रात तक झांकियों का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर राकेश कुमार यादव, डॉ. मंसराम मिश्र, अनंत तिवारी, भुलेश्वर प्रसाद तिवारी, नीरज जायसवाल, राजकुमा...