वाराणसी, जनवरी 29 -- वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता। वरुणा किनारे से 39 अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे। भवनों के चिह्नांकन की जिम्मेदारी पूर्व सैनिकों को सौंपी गई थी। बुधवार को वीडीए मुख्यालय में पूर्व सैनिकों के साथ बैठक में उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने यह निर्देश दिया। सिकरौल वार्ड में गिलट बाजार चौराहा से चौकाघाट मार्ग पर पूर्व सैनिक विजय बहादुर सिंह ने 13 अवैध निर्माण चिन्हित किये हैं। इसी वार्ड में टकटकपुर से पाण्डेयपुर मार्ग पर पूर्व सैनिक अनिल कुमार सिंह ने 7, शिवपुर क्षेत्र में पूर्व सैनिक संतोष यादव ने 07, सारनाथ में अकथा तिराहे से संदहा चौराहा होते हुए गाजीपुर रोड पर, अकथा तिराहे से चन्द्रा चौराहे से बलुआ रोड पर पूर्व सैनिक राम प्रसाद ने 05, आदमपुर में पूर्व सैनिक शैलेष सिंह ने 3, जैतपुरा में पूर्व सैनिक जयशंकर यादव ने 02 अवैध निर्माण चिन...