वाराणसी, मई 22 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। डीएम सत्येंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निर्मित कराए जा रहे नए तालाबों में बारिश का पानी भरने के बाद उसकी फोटोग्राफी जरूर करवाएं। इससे उसकी उपयोगिता और उपयुक्त स्थान का आकलन किया जा सकेगा। उन्होंने वरुणा और अस्सी नदी के सिकुड़ते पाट को देखते हुए उनके पुनरोद्धार और बारिश के जल संग्रहण के योग्य बनाने के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी को तकनीकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वह बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना डब्ल्यूडीसी-2.0 की समीक्षा कर रहे थे। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने उन्हें परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। समीक्षा में भूमि संरक्षण अधिकारी के कार्यों की धीमी प्रगति पर डीएम ने शेष कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिये गये। मटुका नाले के...