फरीदाबाद, जनवरी 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर सात स्थित केएल मेहता स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप शुक्रवार को संपन्न हो गई। समापन पर कांग्रेसी नेता लखन सिंगला और आनंद मेहता बतौर अतिथि मौजूद रहे। इन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय सपरा ने बताया कि 35 प्लस आयुवर्ग की एकल स्पर्धा में वरुण चौधरी ने अनुज शेर को 21-15, 18-21 और 21-17 से हराया। वहीं 40 प्लस आयुवर्ग में आदित्य भाटिया ने राकेश मोंगा को 21-13, 18-21 और 21-16 के अंतर से हराया। 45 प्लस आयुवर्ग में विनीत शर्मा ने बिप्लव को 21-14, 15-21 व 21-14 से मात देकर खिताबी मुकाबला जीता। 50 प्लस वर्ग में तारिक ने हेमंत शर्मा को 21-15, 16-21 और 21-13 से हराया। वहीं 55 प्लस आयुवर्ग में एमएम तिवारी ने लक्ष्मण दत्त को 15-...