मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वरीय नागरिक संस्थान की बैठक मंगलवार को अंजनी कुमार की अध्यक्षता में थियोसोफिकल लॉज सभागार में हुई। उन्होंने कहा कि वरीय नागरिक संस्थान समाज के प्रति समरसता, सद्भावना एवं सहिष्णुता की भावना रखता है। आज समय आ गया है कि अपने अनुभवों को समाज के समक्ष उपस्थित होकर उनके सु:ख-दुख को साथ में साझा करें। संस्थान नि:सहाय गरीबों को हरसंभव सहायता देने के लिए अग्रसर रहती है। संस्थान के महामंत्री संतोष कुमार द्वारा सदस्यों की सहमति से होली उत्सव नौ मार्च को मनाने की घोषणा की गई। उमानाथ सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में डॉ. हरि किशोर प्रसाद सिंह, संगीता सिन्हा, नीलिमा वर्मा, डॉ. प्रेमवदा दास, शैलेंद्र कुमार, सुनील कुमार सिंहा, समुद्र साह, ब्रह्मानंद प्रसाद, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. प्रेम सागर व...