गढ़वा, फरवरी 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड पेंशनर कल्याण समाज की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बुजुर्गों के हित में जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया गया है। पेंशनर समाज के कार्यकारी राज्याध्यक्ष सह उपाध्यक्ष रामसेवक तिवारी ने पत्र में उल्लेख किया है कि देश में आपकी सरकार ने महिलाओं, युवाओं व देश के आर्थिक विकास के लिए अनेक सराहनीय कार्य किये हैं। उनमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरीय नागरिकों को 5 लाख रुपये का वय वंदन आष्युमान योजना का लाभ दिया है। यह सरानीय कदम है। उसके बाद भी वरीय नागरिकों के लिए अपेक्षित कार्य नहीं किया गया है। उससे वरीय नागरिक उपक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने वरीय नागरिकों के लिए केंद्रीय बजट में विशेष प्रावधान का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा में वृद्धि के साथ परिवार में बिखराव होता जा रहा है। ...