गया, नवम्बर 19 -- गया डाक प्रमंडल गया जी में नव नियुक्त भारतीय डाक सेवा के पदाधिकारी अंशुमान ने बुधवार को वरीय डाक अधीक्षक के पद पर अपना योगदान दिया। पूर्व से कार्यरत वरीय डाक अधीक्षक शंभू राय को सतर्कता पदाधिकारी पटना में प्रतिनियुक्ति किया गया है। श्री अंशुमान 2022 बैच के आईपीओएस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि गयाजी प्रमंडल के सभी ग्राहकों को भारतीय डाक विभाग के तहत संचालित सभी सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज को जनसुलभ बनाने का शतप्रतिशत प्रयास किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकार की जनोपयोगी सेवाओं से लाभान्वित किया जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...