जहानाबाद, नवम्बर 17 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता व्यवहार न्यायालय जहानाबाद के विधिज्ञ संघ भवन के पुस्तकालय में वरीय अधिवक्ता संत कुमार कर्ण की 15 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार ने पुस्तकालय स्थित स्वर्गीय कर्ण की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संघ के अध्यक्ष डॉ गिरजानंद प्रसाद ने स्वर्गीय कर्ण की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अधिवक्ता संत कुमार कर्ण सिविल के जानकार अधिवक्ता थे। दुर्भाग्यपूर्ण रूप से रोड दुर्घटना में आज से 15 साल पहले उनकी मृत्यु हो गई थी। इस अवसर पर लोक अभियोजक शारदा नंदन कुमार, संघ के सचिव अवधेश कुमार, वरीय अधिवक्ता रामदयाल शर्मा, रामबिंदु सिन्हा, अवधेश यादव, रजनीश कुमार, प्रमोद कुमार, दिलीप कुमार, प्रियरंजन, बिंदु भूषण प्रसाद, राजू कुमार समेत सभी अधिवक्ता ग...