जामताड़ा, अप्रैल 22 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता मिहिर कुमार दुबे के असामयिक निधन पर सोमवार को अधिवक्ता संघ के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दरम्यान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अधिवक्ता के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सचिव अरविंद सरकार सहित अन्य ने दिवंगत अधिवक्ता के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की। वहीं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि दिवंगत अधिवक्ता मिहिर कुमार दुबे के असामयिक निधन से जामताड़ा के अधिवक्ताओं को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होने राजनीतिक,समाजिक और वकालत के पेशे में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वह 1970 से जामताड़ा कोर्ट में वकालत के पेशे से जुड़े थे। लगभग 55 वर्षों तक उन्होंने अध...