छपरा, मई 8 -- छपरा। सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी के साथ कलाप्रेमी स्व अवधेश कुमार सिंह की 25 वीं पुण्यतिथि बुधवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। उनके पैतृक निवास दहियांवा टोला में एक सत्संग व भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इसके पहले उनके तैल चित्र पर उनके पुत्र व छपरा सिविल कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. अशोक कुमार, सारण जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।श्री ठाकुर अंकुलचंद्र जी के शिष्यों के नेतृत्व में आयोजित सत्संग में विनय प्रसाद, श्रीराम गिरि वरीय अधिवक्ता के अपना विचार व्यक्त किया गया। सभी ने दिवंगत वरीय अधिवक्ता के द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला गया। उनके हंसमुख स्वभाव व मृदुभाषी...