पटना, जुलाई 2 -- अभी एक दिन पहले ही यह खबर आई थी कि भागलपुर की जेल में बंद राजद विधायक रीतलाल यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस खबर के सामने आने के बाद रीतलाल यादव की पत्नी का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में राजद विधायक रीतलाल यादव की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उनके पति को मारने की साजिश हो रही है। अब रीतलाल यादव की पत्नी रिंकू देवी ने पटना में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद रिंकू देवी ने कहा कि एक वरीय अधिकारी उनके पति को मारना चाहते हैं। हालांकि, रिंकू देवी ने वरीय अधिकारी का नाम नहीं बताया। आरजेडी विधायक की पत्नी रिंकू देवी ने विधानसभाध्यक्ष नंद किशोर यादव से मिलकर पुलिस-प्रशासन की खूब शिकायत की है। इस मुलाकात के बाद पत्रका...