खगडि़या, नवम्बर 24 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। शहर के चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत के द्वारा अनुचित व्यवहार किए जाने की शिकायत नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों केा आवेदन देकर की है। श्री मिश्रा ने डीआई, एसपी समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों क ो आवेदन भेजकर कहा कि जब्त किए गए वाहन के संबंध में न्यायालय का गाड़ी छोड़ने का आदेश प्राप्त हो चुका था। जिसकी सूचना थाना को उपलब्ध कराई गई थी। इसके बावजूद वाहन नहीं छोड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने इंस्पेक्टर साहब से मौखिक शिकायत भी की थी। इंस्पेक्टर ने आवश्यक निर्देश दिए, लेकिन उनके निर्देश के बावजूद भी कथित रूप से वाहन नहीं छोड़ा गया। जब वाहन मालिक और संबंधित व्यक्ति दोबारा जानकारी लेने के लिए थाना गए तो थानाध्यक्ष द्वारा अनुचित व्यव...