गढ़वा, नवम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। डीसी दिनेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान अंतर्गत आयोजित होने वाले सेवा का अधिकार सप्ताह के सफल संचालन को लेकर विस्तृत समीक्षा व चर्चा की गई। उन्होंने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सप्ताह भर में प्रत्येक प्रखंड में कई शिविर आयोजित होंगे, ऐसे में सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने हस्तगत शिविरों को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से कवर करें। बैठक में सभी बीडीओ, सीओ व विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में डीसी ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त नवीन दिशा-निर्देश के अनुसार यह विशेष अभियान जो पूर्व में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जाना था अब केवल 21 नवंबर से 28 नवंबर तक ही आयोजित होगा। अवधि कम होने के ...