चक्रधरपुर, सितम्बर 24 -- चक्रधरपुर,संवाददाता दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर सहित सभी मंडल में अब महिला ट्रैकमेन को वरीयता के आधार पर दूसरे विभाग में पदस्थापना मिलेगी। जोनल पीएनएम ने दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ने इस पर सहमति प्रदान किया है। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन चक्रधरपुर ब्रांच के अध्यक्ष संजय पाठक ने यह जानकारी दी। संजय पाठक ने कहाकि जोनल पीएनएम में मेंस यूनियन के जेनरल सेक्रेट्री गौतम मुखर्जी ने इस मुद्दा को उठाया था। इस पर जीएम ने सहमति प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि नवंबर और दिसंबर माह में आरआरसी के तहत नए ट्रैकमेन की बहाली होने वाली है। उनकी बहाली के बाद पहले से कार्यरत महिला ट्रैकमेन को रेलवे के दूसरे विभाग में खाली पदो पर वरीयता के आधार पर पदस्थापित किया जायेगा। इसके बाद महिला ट्रैकमेन को पोदन्नति सहित अन्य लाभ मिलेगा। च...