रांची, दिसम्बर 19 -- रांची। झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से उनके आवासीय कार्यालय बंहोरा में कर्मचारियों की मांगों को लेकर मिला। महासंघ ने मंत्री से पशुपालन विभाग क्षेत्र एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर के कर्मचारियों को वरीयता एवं योग्यता के आधार पर नियमित किए जाने और फिक्स इंसेंटिव की राशि 1,500 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये प्रतिमाह किए जाने, मोबाइल रिचार्ज प्रतिमाह 150 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये किए जाने की मांग की। मंत्री तिर्की ने उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। महासंघ के राज्याध्यक्ष आदिल जहीर, अजय मिश्र, सुबोध बड़ाईक, साहेब राम भोक्ता, विजय कुमार सिंह आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...