लखनऊ, नवम्बर 9 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बिजनौर इलाके में वरीक्षा से 14 दिन पहले ही शनिवार शाम एक युवती ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। छुआरा गांव निवासी 21 वर्षीय अंकिता का शव शनिवार की शाम संदिग्ध हालात में कमरे में फंदे से लटका मिला। भाई राहुल व भतीजे दीपांशु ने शव लटकता देख पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने मुताबिक अंकिता की मां की पहले ही मौत हो चुकी है और उसके पिता सुबह ट्रांसपोर्टनगर स्थित अपनी सिलाई की दुकान चले गए थे। भाई रोहित व मोहित भी कहीं काम से गए थे। छोटा भाई राहुल व भतीजा दीपांशु घर था। परिजनों के मुताबिक अंकिता की मलिहाबाद क्षेत्र के एक युवक से शादी तय हो गई थी। 23 नवंबर को उसकी वरीक्षा व 24 नवंबर को गोद भराई होनी थी। इससे पहले ही अंक...