चित्रकूट, दिसम्बर 2 -- चित्रकूट। संवाददाता बरगढ़ थाना क्षेत्र के डोड़िया माफी गांव में एक नर्सिंग छात्रा ने वरीक्षा जाने से एक दिन पहले फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने छात्रा का दुपट्टा और मोबाइल फोन कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि लड़की की शादी तय हो गई थी, पर उसे ये रिश्ता पसंद नहीं था। डोडिया माफी निवासी मनोज दुबे की 23 वर्षीया बेटी आकांक्षा उर्फ कोमल सोमवार रात खाना खाने के बाद कमरे में सोने गई थी। मंगलवार सुबह कोमल की चाची ने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई हरकत न होने पर उन्होंने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद किसी तरह दरवाजे को खोला गया तो कोमल दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकती मिली। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक शिवआसरे ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। कोमल प्रयागराज ...