कौशाम्बी, अगस्त 14 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। वरीक्षा के दिन किशोरी को जहर देकर मारने के आरोपी प्रेमी को पश्चिमशरीरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लिखापढ़ी के बाद उसका चालान किया जाएगा। मामले में मृतका की मांग की तहरीर पर देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है। पश्चिमशरीरा क्षेत्र की 17 वर्षीय किशोरी का पड़ोसी युवक से प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने परेशान होकर किशोरी की शादी तय कर दी। बुधवार को वरीक्षा का कार्यक्रम होना था। पारिवारिक सूत्र के मुताबिक इससे पहले सुबह किशोरी व युवक ने साथ जहर खाकर जान देने का फैसला कर लिया। पुलिस के मुताबिक जहर युवक ही लेकर आया था। उसके कहने पर किशोरी ने तो जहर खा लिया, लेकिन आरोपी युवक ने ऐसा नहीं किया। उधर, जहर खाने से गंभीर किशोरी ने एसआरएन प्रयागराज ले जाते वक्त दम तोड़ दिया था।...