नई दिल्ली, फरवरी 10 -- यूपी के बांदा में वरीक्षा कार्यक्रम के दौरान टल्ली बहनोई को उत्पात मचाने से मना करना महंगा पड़ा। बहनोई साले को बेरहमी से पीटा। यहां तक उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। मेहमान और परिजनों के बीचबचाव पर साले की जान बच पाई। मरणासन्न हालत में उसे पहले पीएचसी और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिसंडा थानाक्षेत्र के अमवां गांव निवासी विनोद पुत्र शिवकुमार के बड़े भाई संतोष की शनिवार को वरीक्षा थी। तमाम मेहमान घर में मौजूद थे। बहनोई शराब के नशे में टल्ली होकर आया और उत्पात मचाने लगा। विनोद ने बहनोई को समझाया, लेकिन वह नहीं मना। इसी बात को लेकर दोनों में लपटा-झपटी होने लगी। बहनोई ने 18 वर्षीय विनोद को उठाकर पटक दिया। उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं गला दबा दिया, जिससे विनोद की बेहोश हो गया। मेहमानों ने किसी तरह बीचबचा...