विकासनगर, अगस्त 14 -- वैसे तो गांवों की सरकार में दलों का सीधे हस्तक्षेप नहीं होता है, फिर भी राजनीतिक दल अपने पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश में रहते हैं। गुरुवार को तीन ब्लॉकों में हुए मतदान को लेकर भाजपा व कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की निगाहें टिकी रही। खासकर वे अपने-अपने चहेते वाले क्षेत्रों की पल-पल की सूचनाएं लेते रहे। पछुवादून के तीन ब्लॉक सहसपुर, कालसी और चकराता में मतदान हुआ। हालंकि, पछुवादून के सभी दिग्गज नेता जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में व्यस्त रहे, बावजूद इसके तीनो ब्लॉक की गतिविधियों की भी पल पल की जानकारी लेते रहे। इसके लिए मतदान केंद्रों के बाहर भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया था जो मतदान शुरू होने से लेकर मतगणना समाप्त होने तक हर पल और गतिविधि की जानकारी अपने वरिष्ठ नेताओं को देते ...