रुद्रपुर, नवम्बर 27 -- गूलरभोज। वरिष्ठ ‌कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी रतन सिंह डोगरा का बुधवार को निवास चरनपुर में 76 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया। डोगरा कांग्रेस पार्टी में कई पदों पर रहे। साथ ही आदिवासी रामलीला कमेटी चक्की मोड़ में महासचिव पद पर रहकर सेवा दी। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निवास चरनपुर में शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। वह अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र और एक पुत्री का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। ज्येष्ठ पुत्र भुवन डोगरा ने मुखाग्नि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...