देवरिया, मई 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर की वरिष्ठ स्त्रो रोग विशेषज्ञ डॉ. शोभा शुक्ला के पति एडवोकेट बृज भूषण शुक्ला (85) का हृदयगति रुकने से नई कालोनी स्थित आवास पर शनिवार को निधन हो गया। इनके मस्तिष्क का आपरेशन गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में हुआ थाI एडवोकेट शुक्ल के पुत्र प्रचुर शुक्ल बहरीन में इंजीनियर हैं और वहां नेशनल क्रिकेट टीम से जुड़े हैंI देर शाम प्रचुर के बहरीन से आने के बाद बृजभूषण शुक्ल का अंतिम संस्कार होगा। निधन की सूचना मिलते ही आईएमए के चिकित्सक डॉ. सीबी मिश्र, डॉ. बिपिन बिहारी शुक्ल, डॉ. शशिप्रभा, डॉ. सचिस प्रकाश, डॉ. शिल्पा सिंह, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. समीर यादव, डॉ. अरविन्द मिश्र, डॉ. सौरभ बरनवाल, डॉ. अविनाश सिंह, डॉ. एचसी अरोरा, डॉ. जेएन पाण्डेय, डॉ. डीके पाण्डेय, डॉ. आरपी शाही, डॉ. जितेंद्र राय, नवेन्दु राय, डा. अ...