लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता कला संस्कृति साहित्य सरोकारों को समर्पित संस्था हरकारे के पांचवें वार्षिक समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ उदय प्रताप सिंह को 'हरकारे सम्मान-2025' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्ध व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी के राणा प्रताप मार्ग स्थित आवास पर हुआ। यह सम्मान उदय प्रताप सिंह को वरिष्ठ व्यंग्यकार डा. गोपाल चतुर्वेदी, आत्म प्रकाश मिश्र, डा. पूर्णिमा पाण्डेय, शायर मनीष शुक्ल, डा. कुमकुम धर ने प्रदान किया। इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ गायक प्रदीप अली ने अपनी सुमधुर गजल गायकी से खूब प्रभावित किया। वरिष्ठ शायर मनीष शुक्ल ने अपने चंद शेर सुनाकर रंग जमाए। संस्था संरक्षक एवं कार्यक्रम संचालक आत्म प्रकाश मिश्र ने डॉ उदय प्रताप सफर का परिचय दिया। सूर्य कुमार पाण्डेय ने 93 वर्षीय वरिष्ठ साहित्यकार ...