मथुरा, नवम्बर 6 -- बार चुनाव को लेकर बार कार्यालय के बाहर चल रहे अधिवक्ताओं के धरना-प्रदर्शन को देख बार अध्यक्ष ने पत्र जारी कर बार चुनाव कराने की जिम्मेदारी वरिष्ठ सलाहकार समिति को सौंप दी है। समिति अगर चुनाव कराने पर निर्णय लेगी तो वर्तमान अध्यक्ष व सचिव बीसीआई के निर्देशन में वार्षिक चुनाव से दूरी बनाकर रखेंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव नवंबर में कराना था, लेकिन 25 अक्तूबर को बार काउंसिल आफ इंडिया ने 15 नवंबर से 15 फरवरी 2026 तक यूपी के सभी बार संघों के वार्षिक चुनाव पर रोक लगाने के संबंध में पत्र जारी किया था। इस पर 28 अक्तूबर को कार्यकारिणी बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वार्षिक चुनाव की घोषणा 15 फरवरी के बाद की जाएगी। इसके बाद वार्षिक चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों ने...