गाज़ियाबाद, जुलाई 28 -- गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति गाजियाबाद ने वरदान नेत्र चिकित्सा सेवा संस्थान के सहयोग से पिलखुवा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में ग्रामीणों के नेत्र जांच के लिए शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग 186 ग्रामीणों ने आंखों की जांच कराई और 14 लोगों को ऑपरेशन की सलाह दी। जल्द ही इनका ऑपरेशन वरदान चिकित्सा संस्थान गाजियाबाद में किया जाएगा। समिति के डॉ. जेएल रैना, आरके गुप्ता, वीपी रस्तोगी, रमेश अरोड़ा, एलडी शर्मा, आरपी शर्मा, एमबी भारद्वाज, एके जैन, आरएन सक्सेना, एसके शर्मा, एसके रस्तोगी और वीपी सिंह आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...