लखनऊ, दिसम्बर 27 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव चौधरी जगदीप सिंह यादव का जन्मदिन कैसरबाग स्थित सपा जिला कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लखनऊ शहर और जिला इकाई के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर चौधरी जगदीप सिंह यादव के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की तथा उन्हें शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयसिंह 'जयन्त' ने की। कार्यक्रम में मोहनलालगंज के सांसद आरके चौधरी, महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, महानगर अध्यक्ष फाखिर सिद्दीकी, पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव, पूर्व नगर महासचिव सौरभ यादव, डॉ. मधु गुप्ता, पूर्व मेयर प्रत्याशी मीरा वर्धन, नगर महासचिव गौरव यादव, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, पूर्व एमएलसी अरविं...