गोंडा, जुलाई 4 -- गोंडा। मोकलपुर निवासी वरिष्ठ समाचार पत्र वितरक द्वारिका प्रसाद शुक्ल (95) का गुरुवार शाम को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह गांव में किया। द्वारिका प्रसाद शुक्ल करीब साठ साल से समाचार पत्र वितरण के कार्य से जुड़े रहे। उनके पुत्र सुनील शुक्ल और पौत्र अंकित शुक्ल भी समाचार पत्र वितरक हैं। समाचार पत्र अभिकर्ता गिरजा शंकर मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, वितरक रविन्द्र, अमरीश, बच्चूलाल, हरिहर प्रसाद, गंगा प्रसाद, रामेश्वर व पिन्टू पाण्डेय आदि ने घर पहुंचकर शोक संवेदना जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...