रांची, सितम्बर 5 -- रांची, संवाददाता। शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को बरियातू स्थित हेल्थ पॉइंट हॉस्पिटल में वरिष्ठ शिक्षकों (55 वर्ष से अधिक आयु) का सम्मान किया गया। प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अनुप मोहन नायर ने कहा कि उम्र बढ़ने के साथ व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं घेर लेती हैं। नियमित स्वास्थ्य जांच, योग, व्यायाम और तनाव प्रबंधन से इन समस्याओं को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के सच्चे शिल्पकार हैं और उनका योगदान पीढ़ियों को दिशा देने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...